1548 वाहन स्वामियों को एआरटीओ ने थमाई नोटिस

उप संभगीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने तीनों तहसील क्षेत्र के 154

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:15 PM (IST)
1548 वाहन स्वामियों को एआरटीओ ने थमाई नोटिस
1548 वाहन स्वामियों को एआरटीओ ने थमाई नोटिस

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): उप संभगीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने तीनों तहसील क्षेत्र के 1548 वाहन स्वामियों को नोटिस जारी की है। साथ ही चेताया है कि नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर बकाया धनराशि जमा न करने पर रिकवरी जारी कर दी जाएगी। इस कार्रवाई से बड़े बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

परिवहन विभाग में पंजीकृत वाहनों को यात्रीकर और रोड टैक्स जमा करना होता है। ज्ञानपुर, औराई और भदोही तहसील क्षेत्र के ऐसे हैं जो कई वर्षों से रोड टैक्स जमा नहीं किए हैं। चेतावनी पर चेतावनी जारी होता रहा लेकिन वाहन स्वामियों के कान पर जूं नहीं रेंगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने ज्ञानपुर, भदोही औराई तहसील क्षेत्र के बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी किया गया है। सहायक संभागीय अधिकारी ने बताया कि बकाएदार की श्रेणी में 2400 वाहन स्वामी हैं। इसके सापेक्ष 1548 वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। उन्हें एक पखवारा का समय दिया गया है। इसके अंदर यदि बकाया भुगतान नहीं किए तो रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि नोटिस के बाद अब तक वाहन स्वामियों ने 35 लाख रुपये जमा भी कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी