शिक्षकों के उपार्जित अवकाश को मिली मंजूरी

जासं ज्ञानपुर (भदोही) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:16 PM (IST)
शिक्षकों के उपार्जित अवकाश को मिली मंजूरी
शिक्षकों के उपार्जित अवकाश को मिली मंजूरी

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने उपार्जित अवकाश को आनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से अगस्त 2020 में शासनादेश नेविगेट प्रविधान के अनुसार परिषदीय शिक्षकों को प्रति सेवा वर्ष पर मिलने वाले एक दिन के उपार्जित अवकाश का अंकन शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन किया जाना था। जिसे लेकर संघ से जुड़े शिक्षकों ने गत दिवस बीएसए से मिलकर उपार्जित अवकाश को उपार्जित अवकाश देने की मांग रखी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के जारी होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। संघ के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह, क्रांतिमान शुक्ला, रितेश तिवारी, शिल्पी प्रिया, देवेंद्र विश्वास, प्रतीक मालवीय, अरुणयति आदि ने इसे संगठन संघर्षों का परिणाम बताया है।

chat bot
आपका साथी