वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा न होने पर मंडलायुक्त ने अफसरों की लगाई क्लास

- कोविड कमांड कंट्रोल रूम से नोडल अधिकारी ने संक्रमितों का जाना हाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 09:49 PM (IST)
वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा न होने पर मंडलायुक्त ने अफसरों की लगाई क्लास
वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा न होने पर मंडलायुक्त ने अफसरों की लगाई क्लास

समीक्षा--

सब हेड--

- कोविड कमांड कंट्रोल रूम से नोडल अधिकारी ने संक्रमितों का जाना हाल, सब कुछ मिला ओके

क्रासर--

- टीकाकरण का दिया लक्ष्य, निर्धारित समय में पूरा करे स्वास्थ्य विभाग

- संक्रमितों तक पहुंचाई जाए मेडिकल किट, आरटीपीसीआर जांच में लाएं तेजी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): जनपद के नोडल अधिकारी एवं मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्रा शुक्रवार को कोविड कमांड कंट्रोल रूम में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान वैक्सीनेशन की स्थिति बहुत ही खराब होने पर अफसरों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही टीकाकरण का लक्ष्य देते हुए निर्धारित समय के अंदर पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि किसी भी दशा में संक्रमितों तक मेडिकल किट पहुंचाई जाए। इसके साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी बढ़ाने को कहा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि टीकाकरण के साथ ही साथ संक्रमितों को चिह्नित भी किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। टीकाकारण की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है। वह कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से कई संक्रमितों से संवाद कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। सवाल किया कि मेडिकल किट मिला की नहीं, कोई चिकित्सक अथवा अधिकारी आस-पास पहुंचे की नहीं। जवाब संतोषजनक आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट स्थापना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके निर्माण में तेजी लाया जाए। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि शीघ्र ही प्लांट की स्थापना कर लिया जाए। उप जिलाधिकारियों को चेताया कि निगरानी समितियों की लगातार समीक्षा करते रहें कि वह संक्रमितों के गांव में पहुंच रहे हैं अथवा नहीं। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाए। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ- सफाई के साथ सैनिटाइजेशन का काम भी किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीसरे लहर के लिए भी तैयार रहने का निर्देश अधिकारियों को दिया। अस्पतालों में संसाधन आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। इस मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह, सीडीओ भानुप्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर, आशीष मिश्रा आदि थे।

chat bot
आपका साथी