अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जिले में विस्ता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 06:08 PM (IST)
अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जिले में विस्तार किया जा रहा है। विभाग की ओर से शुक्रवार योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार का आयुष्मान अंत्योदय के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद के करीब 35 हजार कार्ड धारकों को योजना में शामिल किया गया।

भारत सरकार ने पात्र गरीबों को बीमार होने पर पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। गरीब और असहाय लोगों के आर्थिक और मानसिक रुप से मजबूती दी। आर्थिक विपन्नता के बावजूद भी पात्र लाभार्थियों को जरूरत पर बड़े से बड़े अस्पतालों में उपचार कराया जा सकता है। जिले में आनलाइन पंजीकृत अंत्योदय कार्ड धारकों आयुष्मान का आशीर्वाद मिलने से खुशी दिख रही है। आयुष्मान भारत के नोडल मनीष कुमार ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को योजना में शामिल किया गया है। शासन के निर्देश पर सभी लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी