जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 40

लगातार तीन दिन से जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है। शनिवार को चौरी थाना क्षेत्र के रामदेव पट्टी (रबेली) गांव निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अधिकारी सतर्क हो गए तो ग्रामीणों में हलचल बढ़ गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसे मीरजापुर के विध्याचल सीएचसी कोरोना एल-1 अस्पताल में एंबुलेंस से ले जाकर आइसोलेट किया। अब जिले की कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 पहुंच चुका है। जिसमें सक्रिय 30 हैं तो 10 कोरोनामुक्त होकर डिस्चार्ज होकर घर भी पहुंच चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:09 PM (IST)
जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 40
जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 40

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : लगातार तीन दिनों से जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को चौरी के रामदेव पट्टी (रबेली) निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित युवक को विध्याचल सीएचसी कोरोना एल-1 अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 पहुंच चुका है, जिसमें सक्रिय 30 जबकि 10 लोग कोरोना मुक्त होकर अस्प्ताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिला संक्रामक एवं महामारी अधिकारी डा. अजीत पाठक ने बताया कि गांव निवासी पॉजिटिव मिला युवक 24 मई को मुंबई से घर लौटा था। थर्मल स्कैनिग में लक्षण मिलने पर स्वैब जांच के लिए एसजीपीजीआइ लखनऊ भेजा गया था। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि रामदेव पट्टी निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके चलते इलाके को हॉट स्पॉट जोन घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी