छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, 16 दिसंबर को मतदान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:16 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, 16 दिसंबर को मतदान
छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, 16 दिसंबर को मतदान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में छात्रसंघ चुनाव 2021-22 के लिए बिगुल बज चुका है। शुक्रवार को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन अधिकारी डा. ऋचा ने अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन कार्यक्रमों की तिथिवार घोषणा की। उधर निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही महाविद्यालय में सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं।

निर्वाचन अधिकारी डा. ऋचा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि नामांकन पत्र की बिक्री चार दिसंबर को 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक की जाएगी। सात दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे तो आठ दिसंबर को दोपहर तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच कर वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। नामांकन पत्र की वापसी के लिए नौ दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक का समय तय किया गया है। तीन बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम रसायन विज्ञान विभाग के भवन में संपन्न कराया जाएगा। बताया कि मतदान 16 दिसंबर को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक संपन्न होगा। उसी दिन दोपहर बाद तीन बजे से मतगणना की जाएगी। मतदान व मतगणना महाविद्यालय परिसर में संपन्न होगा। उधर चुनाव की तिथि घोषित होते ही महाविद्यालय परिसर में सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशी प्रचार-प्रसार करने में जुट चुके हैं। इस मौके पर प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे सहित अन्य प्राध्यापक थे।

---------------

बैनर-पोस्टर हटवाने का फरमान जारी

- कानरा महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव चुनाव की तिथि जारी होते ही महाविद्यालय प्रशासन आचार संहिता का प्रभावी ढंग से पालन कराने में जुट चुका है। महाविद्यालय परिसर सहित भवन, दीवारों व अन्य सभी स्थानों पर संभावित प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को हटवाए जाने का फरमान जारी कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी डा. ऋचा ने बताया कि दो दिन तक बैनर-पोस्टर हटवाए जाने के लिए समय दिया गया है। बताया कि इसके बाद वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जिस प्रत्याशी का बैनर-पोस्टर पाया जाएगा उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

---------------

किन पदों पर होगा चुनाव

- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कला संकाय प्रतिनिधि, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि।

----------------

गूंजने लगा टेंपो हाई का नारा

- कानरा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही टेंपो हाई का नारा गूंजने लगा है। संभावित प्रत्याशी व उनके समर्थक जोर आजमाइश शुरू कर चुके हैं। महाविद्यालय परिसर सहित नगर तक में संभावित प्रत्याशी व समर्थक न सिर्फ जुलूस निकालने लगे हैं बल्कि टेंपो हाई है, कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में आदि नारा लगाना शुरू कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी