गजब! इधर का कूड़़ा उधर बिखेरा

जागरण संवाददाता भदोही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का दावा है कि शहर में क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:35 PM (IST)
गजब! इधर का कूड़़ा उधर बिखेरा
गजब! इधर का कूड़़ा उधर बिखेरा

जागरण संवाददाता, भदोही : नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का दावा है कि शहर में कहीं कूडे जमा नहीं किए जा रहे। कूड़ों को मर्यादपट्टी (पिपरी) स्थित अस्थाई केंद्र पर निस्तारित किया जा रहा है। हकीकत एकदम अलग है। इधर का कूड़ा उधर बिखेरा जा रहा है। इससे क्षेत्रों का माहौल दूषित हो रहा है। पिछले दिनों पिपरी में जमीन उपलब्ध होने के बाद पालिका के ईओ जी लाल ने दावा किया था कि शहर में कूडे निस्तारित नहीं होंगे। फकीर सेठ के अहाता सहित अन्य अघोषित कूड़ा निस्तारण केंद्रों पर मिट्टी डलवा दिया गया। अब दोबारा हाथ गाड़ी वाले कर्मचारी कूड़े गिराने में जुटे हुए हैं।

------------

12 स्थानों में दिखती है बेपरवाही

शहर के अलग अलग वार्डों में खाली जमीनों पर कूडा निस्तारित करने की परंपरा कई सालों से चल रही है। काजीपुर, जलालपुर, आलमपुर, नईबस्ती, मर्यादपट्टी, हिम्मतपुर बकुचिया सहित 12 स्थानों को अस्थाई कूड़ा निस्तारण केंद्र के रूप में उपयोग किया जा रहा है। दो माह पहले प्रशासन हरकत में आया था। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग ने पालिका को पिपरी --------------

कोट -- शहर में कहीं भी कूड़ा जमा करने से मना किया गया है। बावजूद इसके कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ---जी लाल, ईओ, नगर पालिका परिषद भदोही

chat bot
आपका साथी