गाइडलाइन के बहाने व्यवसायियों के शोषण का आरोप

जागरण संवाददाता भदोही गाइडलाइन के पालन के नाम पर उद्यमियों व कर्मचारियों का शोषण शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:27 PM (IST)
गाइडलाइन के बहाने व्यवसायियों के शोषण का आरोप
गाइडलाइन के बहाने व्यवसायियों के शोषण का आरोप

जागरण संवाददाता, भदोही : गाइडलाइन के पालन के नाम पर उद्यमियों व कर्मचारियों का शोषण शुरू हो गया है। औद्योगिक इकाइयों पर पुलिस व अधिकारी पहुंच कर रौब झाड़ने लगे हैं। कंपनी का परिचय पत्र दिखाने के बाद भी कर्मचारियों पर लाठियां बरसने लगी हैं। पिछले दिनों एयरपोर्ट जा रहे प्रतिष्ठित व्यवसायी को औराई चौराहे पर रोककर मानसिक उत्पीड़न किया गया। एयर टिकट दिखाने पर भी वाहन का चालान कर दिया गया।आरोप है कि यह सब कुछ एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में हुआ। इसी तरह नईबाजार रोड स्थित एक प्रतिष्ठित व्यवसायी को पिछले दिनों रोक कर पुलिस द्वारा ई-पास की मांग की गई थी। प्रतिदिन हो रही इस प्रकार की घटनाओं को लेकर व्यवसायियों में रोष है। रविवार को कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की। उनका कहना है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों में काम काज सुचारू रखने व कर्मचारियों के कंपनी आवागमन पर छूट है। एयर टिकट दिखाने व कंपनी का परिचय पत्र दिखाकर लोग गंतव्य को जा सकते हैं। बावजूद इसके जगह जगह रोककर व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी