एजेंसी संचालक ग्राहकों को लगा रहे चूना

भदोही नगर स्थित एक एजेंसी में वाहन को सैनिटाइज करने के नाम पर ग्राहकों से वसूली की जा रही है। जबकि सैनिटाइज किए जाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। नगर में रजपुरा के पास एक प्रख्यात दो पहिया वाहन की एजेंसी है। नामी कंपनी की एजेंसी होने से ग्राहकों की हमेशा भीड़ भी जमा रहती है। जिससे अच्छा-खासा कारोबार चल रहा है। बावजूद इसके वाहन सर्विस कराने के लिए आए ग्राहकों से एजेंसी 50 रूपये बाइक को सैनिटाइज करने के नाम पर वसूल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:05 AM (IST)
एजेंसी संचालक ग्राहकों को लगा रहे चूना
एजेंसी संचालक ग्राहकों को लगा रहे चूना

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : भदोही नगर स्थित एक एजेंसी में वाहन को सैनिटाइज करने के नाम पर ग्राहकों से वसूली की जा रही है। जबकि सैनिटाइज किए जाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। नगर में रजपुरा के पास एक प्रख्यात दो पहिया वाहन की एजेंसी है। नामी कंपनी की एजेंसी होने से ग्राहकों की हमेशा भीड़ भी जमा रहती है। जिससे अच्छा-खासा कारोबार चल रहा है। बावजूद इसके वाहन सर्विस कराने के लिए आए ग्राहकों से एजेंसी 50 रूपये बाइक को सैनिटाइज करने के नाम पर वसूल रही है। जिससे आए दिन ग्राहकों और एजेंसी कर्मियों से विवाद की स्थिति भी बन जाती है। बावजूद इसके कंपनी के मापदंड के नाम पर इसमें सहूलियत देने से सीधे इंकार कर दिया जाता है। एजेंसी में आए एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि सैनिटाइज के नाम पर मनमानी वसूली हो रही है। जबकि एजेंसी की ओर से बचाव के इस इंतजाम को अपने तरफ से व्यवस्था करनी चाहिए। ग्राहकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। जिसे लेकर आने वाले ग्राहकों में आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी