ठप हुआ सर्विस लेन का निर्माण कार्य

चित्र 09----- जासं भदोही शासन से धन अवमुक्त होने के बाद भी इंदिरा मिल चौराहा स्थित सर्विस ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:12 PM (IST)
ठप हुआ सर्विस लेन 
का निर्माण कार्य
ठप हुआ सर्विस लेन का निर्माण कार्य

चित्र 09----- जासं, भदोही : शासन से धन अवमुक्त होने के बाद भी इंदिरा मिल चौराहा स्थित सर्विस लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं आ रहा है। हाल यह है कि काम तो धूमधाम से शुरू किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में ठप हो गया। जबकि ठीक दो माह पहले सांसद रमेश बिद द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। पश्चिमी लेन पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जबकि पूर्वी लेन की सुधि भी नहीं ली गई। वाहन अब भी हिचकोले खा रहे हैं जबकि सड़क निर्माण की आस लगाए स्थानीय दुकानदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। औद्योगिक संगठनों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग पर मंडलायुक्त के प्रयास से सर्विसलेन निर्माण के लिए तीन माह पहले शासन ने हरी झंडी देते हुए 17 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए थे। टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण की जिम्मेदारी कुमार इंटरप्राइजेज नामक संस्था को विभाग द्वारा सौंपी गई। निर्माण एजेंसी ने एक माह पहले पश्चिमी लेन पर गिट्टियां डालकर काफी दूर तक समतल भी कराया लेकिन इसके बाद काम ठप हो गया।

chat bot
आपका साथी