जनपद न्यायाधीश के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बुलंद की आवाज

जासं ज्ञानपुर(भदोही) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जनपद न्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 12:37 AM (IST)
जनपद न्यायाधीश के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बुलंद की आवाज
जनपद न्यायाधीश के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बुलंद की आवाज

जासं, ज्ञानपुर(भदोही): डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश के खिलाफ आवाज बुलंद की। न्यायिक कार्य ठप कर विरोध में नारेबाजी भी की। बार अध्यक्ष रामचंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता परिसर में पानी, बिजली और सड़क की व्यवस्था नहीं है। अदालत को स्थानांतरित करने के पहले भी इन सुविधाओं को लेकर कई बार अवगत कराया गया लेकिन जनपद न्यायाधीश की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आरोप लगाया कि इन समस्याओं को लेकर जब 24 नवंबर को अधिवक्ता मिलने गए तो उनके साथ मीटिग करने से इन्कार कर दिया गया। इसको लेकर आक्रोश भड़क उठा। आरोप लगाया कि जब तक जनपद न्यायाधीश का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक उनके कोर्ट में काम नहीं करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में महासचिव शशि कुमार पांडेय, मुन्नर राम यादव, सूर्य प्रकाश पाठक,संजीव दुबे, डा. अश्वनी मिश्र, प्रमोद कुमार यादव, शिवशंकर पासी, सुनील मालवीय, हरिओम बिद, जलसा बिद आदि थे।

chat bot
आपका साथी