अधिवक्ताओं ने खेली होली

रंगो का पर्व होली की पूर्व संध्या पर बुधवार को भदोही बार एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन कर जहां एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया। साथ ही होली के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 03:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 03:59 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने खेली होली
अधिवक्ताओं ने खेली होली

जासं, भदोही : होली की पूर्व संध्या पर बुधवार को भदोही बार एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन कर जहां एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया। साथ ही होली पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीलाल ने कहा कि अबीर गुलाल लगाकर जब लोग एक दूसरे के गले लगते हैं तो तमाम गिले शिकवे समाप्त हो जाते हैं। इससे पहले अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सर्वेश पाल, गंगाराम यादव, रोहित पांडेय, नन्हे सरोज, विनोद राय, शिवप्रकाश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी