देश को आगे बढ़ाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका

आजादी दिलाने से लेकर देश को आगे बढ़ाने में अधिवक्ता समाज का बड़ा योगदान रहा है। जब कोई भी परिवार को कहीं से न्याय नहीं मिलता तो वह अधिवक्ता के सहारे न्याय की आस में न्यायालय की शरण लेता है। जगुआ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ने यह बातें कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 08:41 PM (IST)
देश को आगे बढ़ाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका
देश को आगे बढ़ाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : आजादी दिलाने से लेकर देश को आगे बढ़ाने में अधिवक्ता समाज का बड़ा योगदान रहा है। जगुआ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ने यह बातें कहीं।

अधिवक्ता कृष्णावतार राही ने गीतों के जरिए अधिवक्ता समाज के महत्व पर प्रकाश डाला। राकेश दुबे, निसार अहमद व अन्य अधिवक्ताओं ने भी समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका पर चर्चा की। आयोजक गुलाब त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता समाज की दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका होती है। संयोजक धवल त्रिपाठी ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व कमिश्नर आर.एन तिवारी, सुरेशचंद उपाध्याय, हरिसागर मिश्रा, सुभाष तिवारी व धीरेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी