प्रशासन ने हटवाया 50 साल पुराना अतिक्रमण

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) औराई ब्लाक के जाठी बहादूरपुर गांव में मंगलवार सच में म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:06 PM (IST)
प्रशासन ने हटवाया 50 साल पुराना अतिक्रमण
प्रशासन ने हटवाया 50 साल पुराना अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): औराई ब्लाक के जाठी बहादूरपुर गांव में मंगलवार सच में मंगल रहा। गांव में 50 साल से अधिक समय से सरकारी चकरोड़ की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। जिसे प्रशासन ने हटवाकर रास्ते का अस्तित्व कायम कर दिया। इसे लेकर गांव में अब खुशी का माहौल है। इसके पहले जब भी रास्ते के निर्माण की कोशिश होती थी तब-तब अतिक्रमणकारी किसी न किसी तरह से इसे रुकवाने में सफल हो जाते थे।

विधायक और सांसद निधि से आए पैसे भी लौट गए लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका था। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के सख्त हिदायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर चकरोड की नापी कर निर्माण शुरू कराया गया। दरअसल इस गांव में आजादी से लेकर अब तक आवागमन के लिए रास्ता नहीं बन पाया था। चकरोड कागज में तो था लेकिन मौके पर उसका वजूद नहीं था। एसडीएम औराई ने टीम गठित की और नापी भी कराई गई। इसके बाद भी कुछ लोग निर्माण नहीं होने दे रहे थे। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर रास्ते से अतिक्रमण भी हटवा दिया और मिट्टी डालकर निर्माण कार्य शुरु करा दिया । इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार, क्षेत्र के लेखपाल व ग्राम प्रधान मौजूद थे।

सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य भी पूर हो जाएगा ।

chat bot
आपका साथी