एडी बेसिक ने देखी बीआरसी और कस्तूरबा विद्यालयों की हकीकत

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक विध्याचल मंडल डा. फतेह बह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:51 PM (IST)
एडी बेसिक ने देखी बीआरसी और कस्तूरबा विद्यालयों की हकीकत
एडी बेसिक ने देखी बीआरसी और कस्तूरबा विद्यालयों की हकीकत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक विध्याचल मंडल डा. फतेह बहादुर पटेल व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को ज्ञानपुर ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। दो स्कूलों में अनुपस्थित मिले एक शिक्षामित्र व एक सहायक अध्यापक के एक दिन का वेतन प्रतिबंधित किया तो उपस्थित व विभागीय कार्य संपन्न करते शिक्षकों की सराहना भी की।

एडी बेसिक व बीएसए ने पहले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय औराई एवं बीआरसी औराई को देखा। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ज्ञानपुर व बीआरसी ज्ञानपुर का निरीक्षण किया गया। यहां खंड शिक्षाधिकारियों व शिक्षकों से जानकारी हासिल की। इसके बाद बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बभनौटी प्रथम का निरीक्षण किया। बाहर साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। कंपोजिट विद्यालय उगापुर औराई शिक्षामित्र पूनम दुबे अनुपस्थित पाई गई । अन्य शिक्षण उपस्थित व अपना कार्य करते मिले। कंपोजिट विद्यालय घोसिया सहायक अध्यापक शिवकुमार शुक्ल अनुपस्थित मिले। दोनों लोगों के एक दिन के मानदेय-वेतन भुगतान को प्रतिबंधित किया। उन्होंने समस्त शिक्षकों को मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट देने व क्लास संचालन की फोटोग्राफ्स भी वाट्सएप ग्रुप में साझा करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी