शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता पर होगी कार्रवाई

जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता किसी भी दशा में बद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:25 PM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता पर होगी कार्रवाई
शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनता दर्शन के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फरियादियों की समस्या सुनते हुए यह निर्देश व चेतावनी जारी की।

कलेक्ट्रेट पहुंचे फरियादियों की कोविड -19 की जांच कराने के पश्चात शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुना। उनके शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। चेताया कि मामलों के निस्तारण में किसी तरह की खानापूर्ति न की जाय। क्रास चेकिग में किसी तरह खानापूर्ति पाए जाने पर कार्रवाई तय होगी। इस मौके पर एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी