स्वास्थ्य सुविधाओं में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई

जासं ज्ञानपुर (भदोही) जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 10:00 PM (IST)
स्वास्थ्य सुविधाओं में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य सुविधाओं में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों को चेतावनी दी है। कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों व मातृशिशु कल्याण केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए नियमित निरीक्षण करें। चेताया कि आकस्मिक जांच में खामियां मिलने पर संबंधित अधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम ने कहा कि प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की गहनता से समीक्षा कर सुधार लाने की हिदायत दीं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में योजनाओं के लाभ संबंधी ब्यौरा की डाटा फीडिग न किए जाने पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी डाटा फीडिग आपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कर्मी के पटल से संबंधित सभी कार्यों की जांच कर शीघ्र आख्या उपलब्ध कराएं। इस दौरान लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया। जिला पंचायत अधिकारी बालेशधर द्विवेदी को सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी