बाहर की दवा लिखी तो होगी कार्रवाई

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने निरीक्षण किया। सोमवार को पहुंचे विधायक रवींद्र त्रिपाठी के तेवर उस समय तल्ख हो गए जब मरीजों को चिकित्सकों की ओर से बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली। चेताया कि किसी भी चिकित्सक ने अगर बाहर की दवा लिखी तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची रही। कहा कि आए दिन गरीब मरीजों को बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिल रही है। जो गंभीर मामला है। निरीक्षण में एक चिकित्सक की ज्यादा शिकायत मिलने पर कड़ी फटकार लगाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:16 AM (IST)
बाहर की दवा लिखी तो होगी कार्रवाई
बाहर की दवा लिखी तो होगी कार्रवाई

जासं, सुरियावां (भदोही) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने निरीक्षण किया। सोमवार को पहुंचे विधायक रवींद्र त्रिपाठी के तेवर उस समय तल्ख हो गए जब मरीजों को चिकित्सकों की ओर से बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली। चेताया कि किसी भी चिकित्सक ने अगर बाहर की दवा लिखी तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी मची रही। कहा कि आए दिन गरीब मरीजों को बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिल रही है। जो गंभीर मामला है। निरीक्षण में एक चिकित्सक की ज्यादा शिकायत मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान उपस्थित पंजिका के निरीक्षण में एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। अधीक्षक को चेताया कि बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी। विधायक ने मरीजों से भी अस्पताल की सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया। मरीजों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी, अच्छी दवाएं समाप्त होने की बात कहकर मरीजों को बाहर की दवा लेने का रास्ता दिखा दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी