केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को लखनऊ में प्रस्तावित किसान महापंचायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:26 PM (IST)
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

जासं, भदोही : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को लखनऊ में प्रस्तावित किसान महापंचायत कार्यक्रम रद होने से निराश अखिल भारतीय अग्रगामी किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति को सौंपा। इस दौरान लखीमपुर खीरी की घटना के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने व उनके खिलाफ उन्माद भड़काने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार घटना की लीपापोती कर रही है लेकिन किसान संगठन चुप बैठने वाले नहीं हैं। कहा कि लखनऊ में प्रस्तावित महा पंचायत भले ही स्थगित हो गया लेकिन किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ सरकार किसान हित की बात करती है तो दूसरी ओर किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में रामजीत यादव, राजू वनवासी, उमाशंकर, ओमप्रकाश, केवला देवी, मूलचंद्र, धर्मेंद्र कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी