केवीके भदोही में सरसों और अरहर के प्रदर्शन की बनी कार्ययोजना

-- मंथन - किसान समस्याओं का विज्ञानी तरीके से करें समाधान - सलाहकार समिति की 11वीं बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 04:54 PM (IST)
केवीके भदोही में सरसों और अरहर के प्रदर्शन की बनी कार्ययोजना
केवीके भदोही में सरसों और अरहर के प्रदर्शन की बनी कार्ययोजना

-- मंथन

- किसान समस्याओं का विज्ञानी तरीके से करें समाधान

- सलाहकार समिति की 11वीं बैठक संपन्न, लिए कई निर्णय जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) बेजवां भदोही की विज्ञानी सलाहकार समिति की 11वीं बैठक सोमवार को हुई। इसमें केंद्र के विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने विषय के अप्रैल 2019 से जून 2021 तक की प्रगति आख्या से अवगत कराते हुए जुलाई 2021 से दिसंबर 2022 तक की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया। कृषि विशेषज्ञों ने अलग-अलग फसलों के प्रदर्शन की कार्ययोजना बनाई।

अध्यक्षता कर रहे भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डा. टी के बेहरा ने विशेषज्ञों से कोई भी कार्य करते समय एवं कार्य के परिणाम को वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत करने पर जोर दिया। वर्चुअल माध्यम से जुड़े भारतीय कृषि तकनीकी अनुप्रयोग संस्थान कानपुर से डा. अतर सिंह ने विशेषज्ञों को सलाह दी कि किसानों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान वैज्ञानिक तरीके से करें। केंद्र के उपलब्धियों पर संतोष जताया। केबीके बेजवां के अध्यक्ष डा. विश्वेन्दु द्विवेदी ने बैठक की संस्तुति पर की गई कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की। भारतीय कृषि तकनीकी अनुप्रयोग संस्थान कानपुर के प्रधान विज्ञानी डा. शांतनु कुमार दुबे, डा. साधना पांडेय, डा. राघवेंद्र सिंह ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के प्रधान विज्ञानी एवं नोडल अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र नीरज सिंह व वरिष्ठ विज्ञानी डा. शुभदीप राय ने उपयोगी जानकारी दी। उप कृषि निदेशक अरविद कुमार सिंह ने मृदा स्वास्थ्य एवं संरक्षण पर सुझाव दिया तो जिला उद्यान अधिकारी सुनील तिवारी, कृषि विज्ञान केंद्र मीरजापुर के अध्यक्ष डा. श्रीराम सिंह ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में केंद्र के उद्यान विशेषज्ञ डा. एके चतुर्वेदी, कृषि प्रसार विशेषज्ञ डा. आरपी चौधरी, डा. गोविद कुमार चौधरी, डा. रेखा सिंह, डा. मनोज कुमार पांडेय, सर्वेश बरनवाल, डा. प्रभाषचंद्र सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, प्रमोद पासवान कई किसानों ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी