रजिस्टार कानून गो से मारपीट करने पर लेखपाल निलंबित

जासं भदोही रजिस्टार कानून गो के साथ मारपीट और अभिलेख फाड़ने के आरोप में दरियांव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 05:18 PM (IST)
रजिस्टार कानून गो से मारपीट करने पर लेखपाल निलंबित
रजिस्टार कानून गो से मारपीट करने पर लेखपाल निलंबित

जासं, भदोही : रजिस्टार कानून गो के साथ मारपीट और अभिलेख फाड़ने के आरोप में दरियांव के क्षेत्रीय लेखपाल ब्रजेश यादव को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने की है। मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। निलंबित लेखपाल को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

एसडीएम ने बताया कि रजिस्टार कानून शिवभोला मिश्रा ने चार सितंबर को क्षेत्रीय लेखपाल ब्रजेश यादव से विभागीय रिपोर्ट मांगी थी। लेखपाल ने समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के बजाए रजिस्टार कानून गो से मारपीट कर लिया। साथ ही सरकारी अभिलेख को फाड़ दिया। इस मामले में कानून गो ने राजकीय अस्पताल महाराजा बलवंत सिंह में मेडिकल मुआयना के बाद पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया था। बताया कि मामले की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि लेखपाल उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किया है। साथ ही अपने पदीय दायित्यों का निर्वहन न करके उच्चाधिकारियों के निर्देशों के विरुद्ध कार्य किया है। लेखपाल को निलंबित करते हुए रजिस्टार कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी