डाकघर से मायूस लौट रहे खाताधारक

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : राजमार्ग पर स्थित प्रमुख व्यवसायिक नगर गोपीगंज में स्थित डाकघर मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:44 PM (IST)
डाकघर से मायूस लौट रहे खाताधारक
डाकघर से मायूस लौट रहे खाताधारक

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : राजमार्ग पर स्थित प्रमुख व्यवसायिक नगर गोपीगंज में स्थित डाकघर में व्यवस्था पटरी पर आती नहीं लौट रही है। डाकघर में डाक सहायकों की तैनाती के बाद भी काम-काज सुचारु नहीं हो पा रहा है। डाकघर में जहा शुक्रवार को 14वें दिन भी लेन-देन नहीं हुआ वहीं आधार कार्ड बनाने के लिए आयी मशीन दो माह से महज शोपीस बनी हुई हैं।

गोपीगंज नगर स्थित डाकघर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। काम कर रहे एक डाक सहायक को ट्रे¨नग देने के लिए बुला लेने से लेन-देन का काम बंद हो गया है। 20 से 25 लाख रुपये प्रति दिन लेन- देन करने वाले डाकघर में गुरुवार को तेरहवें दिन भी काम-काज नहीं हो सका। ऐसे में प्रतिदिन डाकघर पहुंच रहे खाताधारकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। पैसा जमा करने और निकालने के लिए पहुंच रहे लोगों से नोक-झोंक भी हो जा रही है। लगातार तेरहवें दिन लेन-देन बंद रहने से हो रही उपभोक्ताओं की परेशानी पर आलाधिकारियों की नजर नही पड़ रही है। हालांकि पहले डाक सहायकों की कमी से कार्य प्रभावित था लेकिन अब सभी तीन डाक सहायकों की तैनाती पूरी हो गई है इसके बाद भी व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। उधर आधार कार्ड बनाने के लिए लगाई गई मशीन दो माह से महज शोपीस बनी हुई है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वाले लोगों को भी निराश लौटना पड़ रहा है। वैसे इस संबंध में डाकपाल रामऔतार का कहना रहा कि एक डाक सहायक को ट्रे¨नग देने के लिए बुला लिया गया है। शेष दो डाक सहायकों को पासवर्ड की जानकारी न होने से काम-काज बाधित है। कहा कि एक दो दिन में काम-काज सुचारू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी