नियमों का पालन कर रोके जा सकते हैं सड़क हादसे

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) सड़क पर निकलने के बाद यातायात नियमों का पालन करके सड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:17 PM (IST)
नियमों का पालन कर रोके जा सकते हैं सड़क हादसे
नियमों का पालन कर रोके जा सकते हैं सड़क हादसे

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सड़क पर निकलने के बाद यातायात नियमों का पालन करके सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सकती है। परिवहन विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को एआरटीओ कार्यालय परिसर टैक्सी-टेंपो व अन्य वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने यह बातें कहीं। चालकों को हादसे के बाद आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे में भी बताया।

उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि ठंड के मौसम में कोहरे के असर के चलते हादसों की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बेहद सावधानी के साथ वाहन चलाने की जरूरत होती है। इसके साथ ही वाहनों के फिटनेस, कागजात आदि के बारे में जानकारी दी। चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने पर जोर दिया। इस मौके पर यात्रीकर अधिकारी शारदा कुमार मिश्र व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी