आद्या प्रसाद व गुलाब शंकर को मिला संस्कृत पंडित पुरस्कार

संस्कृत को ऊंचाई देने में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:58 PM (IST)
आद्या प्रसाद व गुलाब शंकर को मिला संस्कृत पंडित पुरस्कार
आद्या प्रसाद व गुलाब शंकर को मिला संस्कृत पंडित पुरस्कार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : संस्कृत को ऊंचाई देने में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के दो विद्वतजनों को संस्कृत पंडित पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इन्हें पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। इन्हें मिले इस सम्मान से जिले व संस्कृत भाषा के विद्वानों का मान बढ़ा है। पुरस्कार राशि 36 हजार रुपये बैंक खाता में प्रेषित की गई है।

जिले के अकोढ़ा, रोही निवासी आद्या प्रसाद त्रिपाठी (बटर शास्त्री) ने देव वाणी संस्कृत भाषा में ब्याकरण में शोध कार्य व कर्मकांड के प्रचार प्रसार में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया गया। वह ब्रिटिश कालीन सरस्वती संस्कृत पाठशाला रोही के प्रधानाचार्य रह चुके हैं। अवकाश प्राप्त करने के बाद भी संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने में लगे रहे। इसी तरह औराई ब्लाक क्षेत्र के समधा गांव निवासी गुलाब शंकर दुबे को संस्कृत भाषा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। दोनों विद्वतजनों को मिले सम्मान से पूरे जिले के विद्वानों में खुशी है।

chat bot
आपका साथी