रासेयो के साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत

जागरण संवाददाता लालानगर (भदोही) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएचयू के राष्ट्रीय सेवा य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:25 PM (IST)
रासेयो के साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत
रासेयो के साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएचयू के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा का रविवार को गोपीगंज नगर में जोरदार स्वागत किया गया। चौराहे पर पहुंचे यात्रियों का नागरिकों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।

कार्यक्रम समन्वयक डा. बाला लखेंद्र ने बताया कि 17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर यात्रा का शुभारंभ किया गया है। साइकिल यात्रा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को याद करना और यात्रा मार्ग में पड़ने वाले विद्यालय, महाविद्यालय विश्वविद्यालय के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के गाथाओं से रूबरू कराना है। साथ ही युवाओं के बीच स्वच्छ भारत निर्माण और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर व्यापक चर्चा होगी। बताया कि यात्रा प्रयागराज, कुंडा, रायबरेली, लखनऊ, काकोरी, बिठूर, कानपुर, कन्नौज, बिधूना, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर 31 अक्टूबर को समापन किया जाएगा। स्वागत करने में लेखपाल बेलाल अहमद, सभासद जितेंद्र गुप्ता, मोहित उमर, अरुण कुमार मिकू, धर्मराज दुबे, पप्पू जायसवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी