सड़क पर शव रखकर लगाया जामा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों का आक्रो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:14 PM (IST)
सड़क पर शव रखकर लगाया जामा
सड़क पर शव रखकर लगाया जामा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण और गांव के लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा कर मामले को शांत कराया।

चौरी थाना क्षेत्र के रमईपुर निवासी रतन सरोज का पुत्र अमित सरोज रात में शौच के लिए निकला था। चौरी महराजगंज मार्ग स्थित ममहर बाजार के पास शीतला माता मंदिर के सामने एक अनियंत्रित बाइक से धक्का लग गया था। बेहोशी हालत में उन्हें वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। तबियत ठीक होने पर घर आ गए थे। शनिवार को अचानक स्थिति खराब हो गई। आनन- फानन उन्हें वाराणसी ले जाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को लेकर गांव पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर ममहर-चौरी मार्ग पर जाम लगा दिया। कहा कि बाइक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक के छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनके परिवार का भरण पोषण किस तरह से होगा। सरकार स्वजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी