ट्रू-नेट मशीन की जांच में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमित एक और बढ़ने से कुल आंकड़ा 157 हो गया। शनिवार को कटरा बाजार निवासी व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। वह मीरजापुर में ट्रू-नेट मशीन से जांच कराए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भदोही सीएचसी में आइसोलेट कर दिया गया। संक्रमित व्यक्ति गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया। सामान्य आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। डीघ ब्लॉक के कटरा बाजार निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह मीरजापुर में कारोबार करते हैं। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर मीरजापुर में जांच कराए थे। रिपोर्ट की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी उनके गांव पहुंच गए। गांव के लोगों का भी स्वास्थ्य सर्वे कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:17 PM (IST)
ट्रू-नेट मशीन की जांच में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
ट्रू-नेट मशीन की जांच में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में कोरोना संक्रमित एक और बढ़ने से कुल आंकड़ा 157 हो गया। शनिवार को कटरा बाजार में एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। वह मीरजापुर में ट्रू-नेट मशीन से जांच कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भदोही सीएचसी में आइसोलेट कर दिया गया। संक्रमित व्यक्ति के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया। सामान्य आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। डीघ ब्लॉक के कटरा बाजार निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह मीरजापुर में कारोबार करते हैं। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर मीरजापुर में जांच कराए थे। रिपोर्ट की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी उनके गांव पहुंच गए। गांव के लोगों का भी स्वास्थ्य सर्वे कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी