802 बुजुर्गों को लगाया गया कोरोना टीका

विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में सोमवार से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:47 PM (IST)
802 बुजुर्गों को लगाया गया कोरोना टीका
802 बुजुर्गों को लगाया गया कोरोना टीका

जासं, भदोही : विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में सोमवार से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई। पहले दिन छह वार्डों में कैंप लगाकर 285 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि सीएचसी भदोही, पीएचसी जयरामपुर व नईबाजार को मिलाकर सोमवार को कुल 802 बुजुर्गों एवं युवाओं का टीकाकरण किया गया। शहरी क्षेत्र में अपेक्षा के अनुसार टीकाकरण न होने से स्वास्थ्य कर्मी चितित हैं। इसके लिए सभासदों, क्षेत्र के सभ्रांतजनों व धर्मगुरू से भी सहयोग लिया जा रहा है।

शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रशासन की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में दरोपुर, चकसैफ, कटरा बाजार, छेड़ीबीर, सिविल लाइन व जल्लापुर में कैंप लगाया गया था। सीएचसी द्वारा गठित तीन- तीन सदस्यीय स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सुबह नौ बजे ही वार्डों में पहुंच गई थी। शाम पांच बजे तक सभी कैंपों में 285 बुजुर्गों का टीकाकरण किया गया। मंगलवार को रजपुरा, पंचभैया, अहमदगंज (मीराशाह), बाजार सरदार खां, नुरखानपुर व बूढा पट्टी में कैंप लगाया जाएगा। सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डा. बीके सिंह ने बताया कि अर्बन एरिया में अपेक्षा से कम वैक्सीनेशन हुआ। कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी