राजकीय अस्पताल की ओपीडी में 70 फीसद कमी

---------- जासं भदोही स्टेशन रोड पर तीन दिन से भारी जलजमाव रहने के कारण राजकीय अस्प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:44 PM (IST)
राजकीय अस्पताल की ओपीडी में 70 फीसद कमी
राजकीय अस्पताल की ओपीडी में 70 फीसद कमी

----------

जासं, भदोही : स्टेशन रोड पर तीन दिन से भारी जलजमाव रहने के कारण राजकीय अस्पताल की जनरल ओपीडी धड़ाम हो गई है। बुधवार को जहां 300 रोगियों का पंजीकरण किया गया था वहीं शनिवार को 105 रोगियों ने आमद दर्ज कराई। आलम यह है कि जलजमाव के कारण राजकीय अस्पताल महाराजा बलवंत सिंह तक पहुंचना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। मुल्ला तालाब से लेकर शिव टाकीज तक लगभग 700 मीटर तक सड़क पर पानी हिलोरे मार रहा है। गुरुवार से लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव अनवरत बना हुआ है। ग्रामीण अंचलों को छोड़िए शहर के रोगी भी अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

महामारी की भयावह स्थिति के मद्देनजर 16 अप्रैल से 3 जून तक जनरल ओपीडी बंद रही। इसके कारण गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी। मई के दूसरे सप्ताह में हालात काबू में आने के बाद सरकार ने जनरल ओपीडी बहाल करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में चार जून से एमबीएस की ओपीडी शुरू होने से लोगों को राहत मिली थी। इस दौरान 300 रोगियों का प्रतिदिन उपचार होता था। सीएमएस डा. जयनरेश का कहना है कि बुधवार को 298 रोगियों का पंजीकरण हुआ था लेकिन बारिश होने के बाद रोगियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। बताया कि शुक्रवार को 135 तो शनिवार को 105 रोगियों ने पंजीकरण कराया।

chat bot
आपका साथी