44 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 6453 को लगा कोरोनारोधी टीका

महामारी से जंग - औराई ब्लाक में 17 व ज्ञानपुर में 12 गावों में शिविर में लगी वैक्सीन - टीक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 07:42 PM (IST)
44 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 6453 को लगा कोरोनारोधी टीका
44 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 6453 को लगा कोरोनारोधी टीका

महामारी से जंग :

- औराई ब्लाक में 17 व ज्ञानपुर में 12 गावों में शिविर में लगी वैक्सीन

- टीकाकरण को युवाओं में दिखा जोश, केंद्रों पर लग रही लंबी कतार

---------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना महामारी से राहत को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण अभियान चल रहा है। सात माह से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में मंगलवार को 7000 के सापेक्ष जिले में कुल 6453 युवा, महिला, अभिभावक और बुजुर्गों ने कोरोना टीका लगवाया।

टीकाकरण के लिए जिले में बने 44 केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचे युवा वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा था। निर्धारित केंद्रों में औराई विकास खंड के 17 गांवों में शिविर लगाकर 1873 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं ज्ञानपुर ब्लाक के 12 गांवों में कैंप में पहुंचकर 1474 लोगों ने कोरोना से सुरक्षा को टीका लगवाया। 15 अस्पतालों में बने केंद्रों पर 3106 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। केंद्रों पर युवाओं की लंबी कतार लगी रही। वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर नियत समय पर स्वास्थ्य टीम पहुंचने के पहले से ही लंबी कतार लग गई। वैक्सीनेशन चालू होने के उपरांत कतार बढ़ती ही गई। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित होने पर भी व्यक्ति सुरक्षित है। प्रशासन की ओर से अब सरकारी संस्थाओं व गांवों में भी शिविर लगाकर टीकारण किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण को गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी