स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र विषय को मिलीं 60 सीट

जासं भदोही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विषय में स्नातक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:19 PM (IST)
स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र विषय को मिलीं 60 सीट
स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र विषय को मिलीं 60 सीट

जासं, भदोही : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर (एमए) में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। प्राचार्य प्रो. मुरलीधर राम ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्र आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, फीस और अन्य नियमों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर कोर्स में कुल 60 सीट निर्धारित की गई हैं। समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डा. गौतम गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में समाजशास्त्र विषय के लिए दो प्राध्यापकों की नियुक्ति शासन की ओर संस्तुति पर की जा चुकी है। महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ होगी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने पिछले दिनों मान्यता प्रदान कर दी थी। नैक प्रभारी डा. अनुराग सिंह ने बताया कि बीए और बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके छात्रों को माइनर इलेक्टिव, व्यावसायिक पाठ्यक्रम और तीसरे मुख्य विषय की सूचना निर्धारित प्रपत्र पर भरकर दिनांक 24 अक्टूबर तक महाविद्यालय में अवश्य जमा कराना है।

chat bot
आपका साथी