वैक्सीनेशन का छह दिवसीय विशेष कैंप समाप्त

जासं भदोही विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में चल रहा छह दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान शनिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:23 PM (IST)
वैक्सीनेशन का छह दिवसीय विशेष कैंप समाप्त
वैक्सीनेशन का छह दिवसीय विशेष कैंप समाप्त

जासं, भदोही : विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में चल रहा छह दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान शनिवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन पचभैया, एमए समद इंटर कालेज, बाजार सलावत खां, पकरी, गोपालकुंज व मुल्ला तालाब के पास कैंप लगाया गया था। बारिश के कारण कैंपों में दिन पर सन्नाटा पसरा रहा। सभासदों व सम्मानित लोगों के प्रयास के बावजूद छह कैंपों में मात्र 253 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

विशेष अभियान के तहत पंजीकरण के झंझट से मुक्त करते हुए 45 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण किया जा रहा था। इसके लिए प्रतिदिन छह वार्डों में स्वास्थ्य टीम कैंप कर रही थी। शनिवार को पचभैया में 77, एमए समद इंटर कालेज में 11, बाजार सलावत खां में 44, पकरी में 55, गोपालकुंज व मुल्ला तालाब के कैंप में 33 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सका। सुपर नोडल अधिकारी डा. बीके सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूपरेखा तैयार है।सोमवार से सीएचसी की स्वास्थ्य टीम गांव का रुख करेगी। बताया कि ग्राम प्रधानों के सहयोग शत प्रतिशत ग्रामीणों का टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी