14 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे 5500 अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना वायरस संक्रमण के चल रहे दौर के बीच बीएड की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:39 PM (IST)
14 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे 5500 अभ्यर्थी
14 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे 5500 अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण के चल रहे दौर के बीच बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराने के लिए तिथि घोषित कर तैयारी शुरू कर दी गई है। छह अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 14 केंद्रों पर 5500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता की ओर से सभी केंद्राध्यक्षों को सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य तैयारी पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है। उधर परीक्षा में मजिस्ट्रेट भी तैनात करने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो चुकी है।

----------

कोविड नियमों का पालन होगा अनिवार्य

- बीएड प्रवेश परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए के लिये कई आदेश जारी कर दिये हैं। कोविड -19 के नियमों के पालन में सभी अभ्यर्थियों व शिक्षक-कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसी तरह परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र और परिसर में मोबाइल व गैजेट्स का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा केंद्रों से 200 मीटर की परीधि में कोई फोटोग्राफी की इजाजत नहीं होगी। कोरोना वायरस संक्रमण के ²ष्टिगत छात्र-छात्राओं के लिए मास्क लगाना व कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

----------

कहां बने परीक्षा केंद्र

- काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर। (दो केंद्र)

- विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर।

- डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय भदोही।

- केशव प्रसाद मिश्र राजकीय बालिका महाविद्यालय औराई।

- काशिराज महाविद्यालय इंटर कालेज औराई।

- इंटरमीडिएट कालेज बाबूसराय।

- एमए समद इंटर कालेज भदोही।

- रामसंजीवन लाल इंटर कालेज खमरिया।

- गुलाबधर मिश्र इंटर कालेज गोपीगंज।

- जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज गोपीगंज।

- ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज भदोही।

- भदोही ग‌र्ल्स इंटर कालेज भदोही।

- श्री इंद्रबहादुर इंटर कालेज भदोही।

chat bot
आपका साथी