सीएम की सुरक्षा में जुटे 550 जवान, गैरजनपद से आए अफसर

मुस्तैदी - दो अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सात सीओ होंगे तैनात - 50 इंस्पेक्टर 50 सब इंस्पेक्टर व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:31 PM (IST)
सीएम की सुरक्षा में जुटे 550 जवान, गैरजनपद से आए अफसर
सीएम की सुरक्षा में जुटे 550 जवान, गैरजनपद से आए अफसर

मुस्तैदी

- दो अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सात सीओ होंगे तैनात

- 50 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर व 400 कांस्टेबल लगाए गए

--------------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मुख्यमंत्री की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। दो अपर पुलिस अधीक्षक और सात पुलिस उपाधीक्षक लगाए गए हैं। कुल 490 जवानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। कई पुलिस अधिकारी गैरजनपद से बुलाए गए हैं।

मुख्यमंत्री 24 अक्टूबर को कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। पीएसी-पुलिस के अलावा पुलिस अधिकारी भी डटे रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी।

----------------------

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी

2 : अपर पुलिस अधीक्षक

7 : पुलिस उपाधीक्षक

50 : इंस्पेक्टर

50 : सब इंस्पेक्टर

400 : कांस्टेबल

200 : पीएसी

chat bot
आपका साथी