स्वास्थ्य शिविर में 53 मरीजों का किया गया उपचार

जासं भदोही जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ भदोही की टीम की ओर से महाराजा बलवंत सिंह राजकी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:43 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में 53 मरीजों का किया गया उपचार
स्वास्थ्य शिविर में 53 मरीजों का किया गया उपचार

जासं, भदोही : जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ भदोही की टीम की ओर से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने किया। कहा कि स्वास्थ्य को लेकर शासन गंभीर है।

सीएमएस डा. जयनरेश ने कहा कि मानसिक बीमारी के कारण कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे बचने के लिए मन मस्तिष्क को तनावरहित रखने की जरूरत है। मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय की ओर से मरीजों का उपचार किया गया एवं दवा वितरण किया गया। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर द्वारा मरीजों एवं तीमारदारों को परामर्श दिया गया। मनोचिकित्सकीय व सामाजिक कार्यकर्ता डा. शांति आनंद ने जिला चिकित्सालय में संचालित होने वाले जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ एवं जिला परामर्श केंद्र के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कुल 53 रोगियों की जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श व दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर डा. वीके मौर्या, डा. आरआर मौर्या, डा. संजय तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, नंद किशोर दुबे, प्रदीप भट्ट, रमेश, सोनू, परवेज खां आदि थे।

chat bot
आपका साथी