केंद्रों पर 4991 लोगों ने लगवाया टीका

जासं ज्ञानपुर (भदोही) कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में जिले के अस्पतालों में शनिवार को 4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:22 PM (IST)
केंद्रों पर 4991 लोगों ने लगवाया टीका
केंद्रों पर 4991 लोगों ने लगवाया टीका

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में जिले के अस्पतालों में शनिवार को 4991 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जनपद के 21 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए 4450 का लक्ष्य निर्धारित था। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सात माह से लगातार टीकाकरण अभियान चल रह है। टीका लगवाने के लिए महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की कतार लगी रही। सप्ताह भर से कोरोना की तीसरी लहर की संभावना की चर्चा तेज होने पर वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में लंबी कतार लग रही है। कतार में खड़े लोगों में टीका लगवाने को लेकर उत्साह दिख रहा है तो तीसरी लहर से सुरक्षित रहने की बेताबी भी देखी जा रही है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। यह पूरी तरह कारगर है।

chat bot
आपका साथी