महाभियान में 48,000 लोगों को लगेगा कोरोनारोधी टीका

जासं ज्ञानपुर (भदोही) कोविड-19 पर पूरी तरह नियंत्रण व वायरस को नष्ट करने को स्वास्थ्य वि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:33 PM (IST)
महाभियान में 48,000 लोगों को लगेगा कोरोनारोधी टीका
महाभियान में 48,000 लोगों को लगेगा कोरोनारोधी टीका

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोविड-19 पर पूरी तरह नियंत्रण व वायरस को नष्ट करने को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चल रहा है। प्रतिदिन अस्पतालों में बने टीकाकरण केंद्रों के अलावा अधिक से अधिक लोगों को शीघ्र वैक्सीन लगाए जाने को मेगा वैक्सीनेशन महाभियान में भी टीकाकरण किया जाता है। इसी के तहत सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों के अलावा विद्यालयों व अन्य संस्थानों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना टीकाकरण नोडल डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में कुल 100 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 48,000 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि दिसंबर तक गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की योजना है।

--------

ब्लाकवार निर्धारित लक्ष्य

ब्लाक - केंद्र की संख्या - टीकाकरण का लक्ष्य

औराई - 15 - 10000

भदोही - 33 - 10600

डीघ - 17 - 7800

सुरियावां - 12 - 5800

अभोली - 06 - 2000

ज्ञानपुर - 17 - 8800

chat bot
आपका साथी