44 केंद्रों पर 4737 लोगों को लगा टीका

----------- जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:51 PM (IST)
44 केंद्रों पर 4737 लोगों को लगा टीका
44 केंद्रों पर 4737 लोगों को लगा टीका

-----------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 25 केंद्रों पर 1933 बुजुर्गों को और 18 वर्ष से अधिक आयु के 2804 युवाओं को कोराना टीका लगाया गया। जिले में महिला स्पेशल दो केंद्रों में 43 महिलाओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण के वक्त केंद्रों पर सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने पहुंचकर व्यवस्थाओं की हकीकत देखी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे टीकाकरण अभियान में युवा 2804 और 1933 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। युवाओं के टीकाकरण के लिए अस्पतालों व संस्था में टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। अस्पतालों व अन्य स्थलों पर बने टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह नौ बजे के पहले ही स्वास्थ्य टीम पहुंच गई तो युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम पांच बजे तक चलता रहा। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। वैक्सीनेशन प्रभारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि 45 से अधिक उम्र के लोगों को अब बगैर पंजीयन सीधे केंद्र पर टीका लगाया जा रहा है। 18 से 44 साल के युवाओं को रविवार को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी