4511 को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 4511 लोगों को टीका लग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 08:38 PM (IST)
4511 को लगा कोरोनारोधी टीका
4511 को लगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 4511 लोगों को टीका लगाया गया। मंगलवार को 4000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अस्पतालों में बने टीकाकरण केंद्रों में युवा, महिला, अभिभावक और बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाया गया।

महामारी से सुरक्षा को जिले के अस्पतालों में बने 24 केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचे युवा वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। टीकाकरण के लिए निर्धारित समय के भीतर पूरे दिन केंद्रों पर युवाओं की लंबी कतार लगी रही। वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर नियत समय पर स्वास्थ्य टीम पहुंचने के पहले से ही लंबी कतार लग गई। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने टीकाकरण को पूरी तरह कारगर बताकर वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया। टीकाकरण के दौरान केंद्रों पर स्वास्थ्य अधिकारी भी भ्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी