33 टीकाकरण केंद्रों पर 435 बुजुर्गों ने लगवाया टीका

टीकाकरण - कोरोना संक्रमण से एक की गई जान स्वैब जांच में 27 नए संक्रमित - लाकडाउन से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:23 PM (IST)
33 टीकाकरण केंद्रों पर 435 बुजुर्गों ने लगवाया टीका
33 टीकाकरण केंद्रों पर 435 बुजुर्गों ने लगवाया टीका

टीकाकरण

- कोरोना संक्रमण से एक की गई जान, स्वैब जांच में 27 नए संक्रमित

- लाकडाउन से घट रहा संक्रमण, जिले में 150 से अधिक हो चुकी है मौत

---------

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को 33 अस्पतालों में बने टीकाकरण केंद्रों पर 435 बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई गई जबकि 4050 लोगों को टीका लगाने को लक्ष्य निर्धारित किया गया था। टीका लगवाने के लिए कई अस्पतालों पर निर्धारित समय नौ बजे से पांच बजे तक कतार लगी रही तो कई जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा।

अब तक जिले में कोविड-19 से सुरक्षा को 98,522 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीनेशन अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया टीकाकरण के लिए गांवों में स्वास्थ्य टीम की ओर से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। शत प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जाने की कोशिश की जा रही है। कोविड अस्पताल में आइसोलेट एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। स्वैब नमूना जांच में 27 नए संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य टीम की निगरानी में आइसोलेट कर दिया। धीरे-धीरे ही सही जिले में अब कोरोना का कहर कम होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से जनपद में लाकडाउन प्रभावी है। पंचायत चुनाव परिणाम के बाद लगातार बंदी का असर भी दिखने लगा है। शुरआती दौर में संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक मिले थे लेकिन वर्तमान में यह आंकड़ा घटकर 20-25 तक पहुंच गई है। विभागीय स्तर से डोर-टू-डोर सैंपलिग व अन्य उपाय किए जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र से लेकर गांवों तक सैनिटाइज आदि किए जाने से संक्रमण के फैलाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी