किसानों के निजी नलकूपों का नहीं कटेगा विद्युत कनेक्शन

जासं भदोही विद्युत बिल बकाया होने के बाद भी किसानों के निजी नलकूपों का कनेक्शन नहीं काट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 05:38 PM (IST)
किसानों के निजी नलकूपों का नहीं कटेगा विद्युत कनेक्शन
किसानों के निजी नलकूपों का नहीं कटेगा विद्युत कनेक्शन

जासं, भदोही : विद्युत बिल बकाया होने के बाद भी किसानों के निजी नलकूपों का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इसके अलावा उनके खिलाफ मुकदमा भी विभाग दर्ज नहीं कराएगा। शेड्यूल के मुताबिक अधिकारी बकाए की वसूली करते रहेंगे। शासन की ओर जारी फरमान में कहा गया है कि किसानों के खिलाफ कोई भीउत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इस निर्देश से जिले के करीब दस हजार किसानों को कुछ दिन के लिए राहत मिल जाएगी।

विद्युत विभाग की ओर से चलाए गए अभियान में 10 हजार से अधिक बकाया वाले 156 किसानों के कनेक्शन काटे गए थे। चालू माह में 200 बकाएदारों के कनेक्शन काटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अकेले भदोही उपखंड में 5500 किसान उपभोक्ता हैं। इसमें 4200 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 10 हजार से लेकर एक लाख तक का बकाया चल रहा है। इसमें एक लाख से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ विभाग की ओर से पिछले दिनों आरसी जारी कर दी गई है। ऊर्जा प्रबंधन के निर्देशानुसार बकाया वसूली व लाइन लास पर अंकुश लगाने के लिए विभाग पिछले दो माह से अभियान चला रहा है। कार्रवाई की आड़ में विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं का जमकर आर्थिक उत्पीडन किया जा रहा है। इसकी शिकायत लगातार सरकार तक पहुंच रही थी। इसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बंद करने व बकाएदार किसानों का कनेक्शन न काटने का निर्देश दिया है। अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव का कहना है कि सीएम के निर्देश की जानकारी हुई है। इस संबंध में विभागीय स्तर पर लिखित कोई पत्र नहीं मिला है। बावजूद इसके बिजली संकट को देखते हुए अभियान कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है।

chat bot
आपका साथी