38 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ

जासं भदोही विद्युत विभाग में एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ भदोही उपखंड के 50 फीसद उ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:07 PM (IST)
38 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ
38 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ

जासं, भदोही : विद्युत विभाग में एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ भदोही उपखंड के 50 फीसद उपभोक्ताओं को मिलेगा। भदोही डिविजन में 38,645 उपभोक्ता लाभ की परिधि में आ रहे हैं। इनमें घरेलू, नलकूप व किलोवाट तक कामर्शियल उपभोक्ता भी शामिल हैं। इस बार विभाग ने योजना के तहत दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को छह किश्त में बकाया भुगतान करने की प्रविधान किया है जबकि नलकूप उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत फीसद सरचार्ज माफी के साथ एक ही बार में मूल धन अदा करना होगा। विभाग के निर्देश जारी होने के बाद लाभ की परिधि में आने वाले बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है। बकाएदारों को सरचार्ज की रकम घटाकर उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार से योजना का लाभ उठाने वाले विभागीय कार्यालय पर ताता लगने लगा है। फिलहाल अभी विभागीय स्तर से योजना के बारे में जानकारी ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शत प्रतिशत उपभोक्ता योजना का लाभ उठाएं इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव का कहना है कि बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस बेहद फायदेमंद है। उपभोक्ता को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी