बोर्ड परीक्षा के मानक पर 33 राजकीय हाईस्कूल फेल

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित होने वाले हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने के मानक पर जिले के सभी राजकीय हाईस्कूल फेल हैं। दो माडल विद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कालेज जगन्नाथपुर भी केंद्र नहीं बन पाएंगे तो जिले में स्थित शासकीय सहायता व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:10 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा के मानक पर 33 राजकीय हाईस्कूल फेल
बोर्ड परीक्षा के मानक पर 33 राजकीय हाईस्कूल फेल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित होने वाले हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने के मानक पर जिले के सभी राजकीय हाईस्कूल फेल हैं। दो मॉडल विद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कालेज जगन्नाथपुर भी केंद्र नहीं बन पाएंगे तो जिले में स्थित शासकीय सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी 50 फीसद विद्यालय तय मानक पूरा नहीं कर रहे हैं। सत्यापन में सामने आई जानकारी के बाद विभाग की ओर से सभी प्रबंधक व प्रधानाचार्यो को तय मानक को पूरा करने का निर्देश जारी कर दिया है। चेताया है कि मानक पूरा नहीं होगा तो विद्यालय केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे। नकलविहीन परीक्षा हो इसके लिए केंद्र बनने वाले विद्यालयों में इस बार वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर लगाने का फरमान जारी किया गया है। एनआइसी से वेबकास्टिग के जरिए होगी मानीटरिग

परीक्षा की सीधे एनआइसी से वेबकास्टिग द्वारा मानीटरिग की जाएगी। अग्निशमन के संसाधन वह भी क्रियाशील अवस्था में होने चाहिए। अब देखा जाए तो 33 राजकीय हाईस्कूल व दो मॉडल स्कूल व राजकीय बालिका इंटर कालेज जगन्नाथपुर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। न तो लगने की उम्मीद दिख रही है। इससे वह पहले ही फेल हो चुके हैं। इसी तरह 50 फीसद अन्य मान्यता व शासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में भी वॉयस रिकार्डरयुक्त कैमरे नहीं पाए गए। क्या तय है केंद्र के लिए मानक

-वॉयस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर लगा होना चाहिए।

-क्रियाशील व नवीनीकृत अग्निशमन यंत्र-संसाधन उपलब्ध हों।

-परीक्षा केंद्र के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण होना चाहिए।

-विद्यालय में कम से कम 300 छात्र-छात्राओं की धारण क्षमता होनी चाहिए।

-विद्यालय परिसर में प्रबंधक व प्रधानाचार्य का आवास नहीं होना चाहिए।

-केंद्र में प्रति परीक्षार्थी 1.86 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल अनिवार्य रूप से होना चाहिए। ''सभी विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्यो को परिषद की ओर से मानक पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है। जो विद्यालय मानक पूरा नहीं करेंगे केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। जनपदीय समिति की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची आवंटित होने के बाद पुन: भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।''

-अशोक चौरसिया, जिला विद्यालय निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी