30 बकाएदारों की कटा कनेक्शन, 6.60 लाख की वसूली

------------ जासं भदोही विद्युत विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को विभागीय अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:48 PM (IST)
30 बकाएदारों की कटा कनेक्शन, 6.60 लाख की वसूली
30 बकाएदारों की कटा कनेक्शन, 6.60 लाख की वसूली

------------

जासं, भदोही : विद्युत विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में तीन टीमों ने अलग अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान 6.60 लाख रुपये बकाए बिल की वसूली की गई। साथ ही 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा दो उपभोक्ताओं के मीटर बाहर किए गए तो 26 लोगों का एक मुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण किया गया।

एसडीओ सुनील कुमार व अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने नईबाजार में अभियान चलाया। नगर के कई वार्डों व मोहल्लों में व्यापक जांच पड़ताल की गई। जबकि अवर अभियंता प्रमोद चौहान ने रजपुरा व चौरी रोड क्षेत्र तो अवर अभियंता कुंवर ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने जमुनीपुर कालोनी व बाईपास मार्ग पर छानबीन की गई। बकाएदारों को ओटीएस योजना के प्रति जागरूक करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। टीम में लाइनमैन नेहाल खां, पवन कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी