126 केंद्रों पर लगेगा 2.80 लाख बुजुर्गों को मुफ्त टीका
जनपद के सभी बुजुर्गों और 45 से अधिक उम्र के बीमार 2.80 ला
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): जनपद के सभी बुजुर्गों और 45 से अधिक उम्र के बीमार 2.80 लाख लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। शासन की सख्त हिदायत के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। दिन-रात तैयारी में जुटा हुआ है। अभी तक इसके लिए 126 केंद्र चिह्नित किए जा चुके हैं। 15 दिन में ही सभी चिह्नित लोगों को टीकाकरण करना है इसलिए यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। निजी अस्पतालों को भी इस बार अधिकृत किया गया है। यहां पर शुल्क अदाकर टीकाकरण करा सकेंगे। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। तैयारी जोरों पर चल रही है। शासन से ही बुजुर्गों की संख्या उपलब्ध करा दी गई है। इसी आधार पर विभागीय टीम को काम करना है।
वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया की व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर दिया। विकास की पहिया जहां-तहां थम गई थी। सरकार की ओर से सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू होगा। इसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिले की जनसंख्या 17 लाख है। इसके सापेक्ष 2.80 लाख बुजुर्गों को चिह्नित किया गया है। शासन की ओर से कुल जनसंख्या के सापेक्ष 30 फीसद बुजुर्ग शामिल किए गए हैं। चिह्नित सभी बुजुर्गो को 15दिन के अंदर ही टीकाकरण करना है इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल सहित 126 केंद्र बनाए गए हैं।