चकइनायत मोहल्ले में 276 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मंगलवार को कटरा बाजार वार्ड के चकइनायत मोहल्ले का घर घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया। इस दौरान 276 लोगों की थर्मल स्कैनिग कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। राहत की बात यह कि इसमें कोई भी बुखार अथवा किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त नहीं मिला। बताते चलें कि शहर के चकइनायत गली निवासी एक युवक की पाजीटिव रिपोर्ट के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है जबकि मोहल्ले को हाट स्पाट घोषित कर सील किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 07:15 PM (IST)
चकइनायत मोहल्ले में 276 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
चकइनायत मोहल्ले में 276 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जासं, भदोही : सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मंगलवार को कटरा बाजार वार्ड के चकइनायत मोहल्ले का घर घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया। 276 लोगों की थर्मल स्कैनिग कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें कोई भी बुखार अथवा किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त नहीं मिला। बताते चलें कि शहर के चकइनायत गली निवासी एक युवक की पाजिटिव रिपोर्ट के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है जबकि मोहल्ले को हाट स्पाट घोषित कर सील किया जा चुका है। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीके सिंह ने बताया कि तीन-तीन सदस्यों वाली पांच टीमों का गठन किया गया था। मंगलवार को संक्रमित के आवास से 500 मीटर की परिधि में रहने वाले 276 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया।

chat bot
आपका साथी