माध्यमिक के 25 विद्यालयों में नहीं हो सकी प्रायोगिक परीक्षा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल- इंटर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:25 PM (IST)
माध्यमिक के 25 विद्यालयों में नहीं हो सकी प्रायोगिक परीक्षा
माध्यमिक के 25 विद्यालयों में नहीं हो सकी प्रायोगिक परीक्षा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल- इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की तैयारी भले ही जोर शोर चल रही है वहीं प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने में 25 स्कूल फेल रहे। वह प्रायोगिक परीक्षा ही नहीं संपन्न करा सके। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों से परीक्षा न कराने का कारण व जानकारी मांगी है।

बोर्ड परीक्षा के पहले 13 से 23 फरवरी तक इंटर के समस्त छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक संपन्न कराने का समय तय किया गया था। अब देखा जाय तो जिले में स्थित कुल 112 इंटर कालेजों में से 87 स्कूलों में परीक्षा संपन्न करा ली गई। 25 स्कूलों में परीक्षा नहीं संपन्न हो सकी. जबकि निर्धारित तिथि व्यतीत हो चुकी है। उधर परीक्षा संपन्न न हो पाने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। डीआईओएस अशोक चौरसिया ने बताया कि ऐसे स्कूलों से परीक्षा न कराने की कारण सहित जानकारी मांगी गई है। शीघ्र तिथि घोषित कराकर परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी