246 सफाई कर्मचारियों को मिला नया ड्रेस

जासं भदोही दशहरा व बारावफात के मद्देनजर पालिका प्रशासन ने बुधवार को 246 सफाई कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:10 PM (IST)
246 सफाई कर्मचारियों को मिला नया ड्रेस
246 सफाई कर्मचारियों को मिला नया ड्रेस

जासं, भदोही : दशहरा व बारावफात के मद्देनजर पालिका प्रशासन ने बुधवार को 246 सफाई कर्मियों ड्रेस वितरित किया। पुरुष कर्मचारियों को वर्दी जबकि महिलाओं को साड़ी व सूट बांटा गया। पश्चिम तरफ स्थित आईपीएस परिसर में पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने सफाईकर्मियों को ड्रेस वितरित करते हुए पर्व की बधाई दी। कहा कि कर्मचारी पालिका के तमाम व्यवस्था संभालते हैं। पर्वों के दौरान जब लोग अपने-अपने घरों में होते हैं उस समय भी सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में उनकी सुख सुविधा का ध्यान रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। पालिकाध्यक्ष ने पर्व के दौरान शहर की साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने का भरोसा दिलाते हुए लोगों से सहयोग की अपेक्षा की। बताया कि पालिका में कार्यरत 54 स्थाई, 93 ठेका व 99 संविदा कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया गया। बताया कि परंपरा के अनुसार हर साल दशहरा से पहले सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया जाता है। इस मौके पर कई वार्डों के सभासद, सफाई नायक व पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी