विकास भवन से गायब मिले 21 कर्मचारी, वेतन भुगतान पर रोक

मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह सोमवार को विकास भवन मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:44 PM (IST)
विकास भवन से गायब मिले 21 कर्मचारी, वेतन भुगतान पर रोक
विकास भवन से गायब मिले 21 कर्मचारी, वेतन भुगतान पर रोक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह सोमवार को विकास भवन में स्थित अलग-अलग विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले 21 कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया है। साथ ही विभागाध्यक्षों से जवाब तलब किया है।

सीडीओ सुबह 10.05 बजे युवा कल्याण विभाग में पहुंच गए। यहां पर वरिष्ठ सहायक शिव कैलाश गायब मिले। इसी तरह लघु सिचाई विभाग में गया प्रसाद उपाध्याय, इफ्तेखार अहमद, पंचायत राज विभाग में संदीप कुमार सिंह, तपशीराम शर्मा, रणधीर सरोज, समाज कल्याण विभाग में सौरभ श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या विभाग में सुधीर कुमार सिंह, संजय कुमार गौंड, अशोक कुमार पांडेय, बचत विभाग में गुलाब चंद, सहकारिता विभाग में विजय पुष्पराज, स्तुति मिश्र, नीरज कुमार, हरगोविद सिंह यादव, एनआरएलएम विभाग अजय कुमार, नीतिन गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा के यहां शिवशंकर, बाल विकास पुष्टाहार विभाग में वीरेंद्र कुमार मौर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में रंजना वर्मा और विनोद कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित रहे। विभागाध्यक्षों को अनुपस्थित कर्मियों से जवाब लेकर अपनी संस्तुति के साथ पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी