2038 युवा और 1798 बुजुर्गों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 45 वर्ष से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:48 PM (IST)
2038 युवा और 1798 बुजुर्गों ने लगवाया टीका
2038 युवा और 1798 बुजुर्गों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 25 केंद्रों पर 1798 बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई गई तो 18 वर्ष से अधिक आयु के 2038 युवाओं ने भी टीका लगवाया। जिले में महिला स्पेशल दो केंद्रों में एक पर 50 व दूसरे केंद्र पर 59 महिलाओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण के वक्त केंद्रों पर सीएमओ पहुंचकर व्यवस्थाओं का हाल देखा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे टीकाकरण अभियान में 1774 युवा, 155 अभिभावक और 1798 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। युवाओं के टीकाकरण के लिए जिले में 20 केंद्र बनाए गए थे। अस्पतालों व अन्य स्थलों पर बने टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित सुबह नौ बजे के पहले ही स्वास्थ्य टीम पहुंच गई तो युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम पांच बजे तक चलता रहा। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को वैक्सीन के अलावा अन्य कोई भी उपाय नहीं है। अब सरकारी संस्थाओं व गांवों में भी शिविर लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन प्रभारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि 45 से अधिक उम्र के लोगों को अब बगैर पंजीयन सीधे केंद्र पर टीका लगाया जा रहा है। 18 से 44 साल के युवाओं को रविवार को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी